Dependency Tree

Universal Dependencies - Hindi - HDTB

LanguageHindi
ProjectHDTB
Corpus Parttest
AnnotationBhat, Riyaz Ahmad; Zeman, Daniel

Select a sentence

Showing 902 - 1001 of 1684 • previousnext

s-902 गिरफ्तार होने वालों में नक्सली नेता वारावारा राव, गदर, राजकिशोर और हरिसिंह टर्क भी शामिल थे
s-903 बिहार विधानसभा भंग किए जाने की सिफारिश को संविधान सम्मत करार देते हुए राज्यपाल बूटा सिंह ने बुधवार को कहा कि विधायकों की खरीद - फरोख्त के मामले में यदि उनके समक्ष शिकायत दर्ज हुई तो वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
s-904 बूटा को वापस बुलाए जाने की माँग पर राजग २५ जून को एक रैली आयोजित करेगा
s-905 बूटा ने कहा कि उन्होंने सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की
s-906 सुप्रीम कोर्ट के फैसलों केंद्र - राज्य संबंधों पर सरकारिया आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही यह फैसला लिया
s-907 पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बूटा ने कहा कि राजग के नेता उनके फैसले के खिलाफ़ अदालत में जाने के लिए स्वतंत्र हैं
s-908 उन्होंने कहा कि सरकार गठन के लिए विधायकों की खरीद - फरोख्त के उनके पास पुख्ता सुबूत हैं
s-909 उधर राजग के राज्य संयोजक नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बूटा सिंह ने राज्यपाल बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है
s-910 राजग पर विधायकों की खरीद - फरोख्त करने लोजपा विधायकों के अपहरण का आरोप लगाए जाने के बारे में इन नेताओं ने कहा कि अगर राज्यपाल के पास पक्की सूचना है तो राज्यपाल कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करते
s-911 भंग विधानसभा के भाजपा जद (यू) विधायकों से मिलने के बाद नंद किशोर और विजेंद्र ने कहा कि २५ जून १९७५ को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी
s-912 इसीलिए हमने भी इसी दिन को राज्यपाल बूटा सिंह की कार्रवाई का विरोध करने के लिए चुना है
s-913 बूटा सिंह की यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या जैसी ही है
s-914 सेना के खुफिया विभाग ने हंदवाड़ा और आस - पास के इलाकों से आतंकवादियों की अपने आकाओं से हुई बात - चीत को इंटरसेप्ट किया है
s-915 इससे सेना के खुफिया विभाग की बाछें खिली हुई हैं
s-916 सेना के खुफिया सूत्रों के मुताबिक पहली बार ऐसा हो रहा है आतंकवादियों को क्षेत्रीय लोगों का समर्थन मिलना कम हो गया है और वे अपने आकाओं से इसकी शिकायत कर रहे हैं
s-917 हंदवाड़ा से अगस्त इंटरसेप्ट हुई एक बात - चीत के मुताबिक जैश - - मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अपने आका को सूचित किया कि स्थानीय लोग उसे देखते ही घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे हैं
s-918 सहयोग के लिए राजी नहीं हैं
s-919 इस बात पर दूर बैठे आतंकी सरगना ने कहा कि पहले जाओ, दरवाजा खटखटाओ और यदि सहयोग करे तो सिविलियन के पैर में गोली मार दो
s-920 सूचनाएँ कम दो
s-921 इससे साफ है कि आतंकवादियों की हताशा बढ़ रही है
s-922 आम लोगों का मोह भंग हो रहा है
s-923 कार बम विस्फोट और ऐसी ही गतिविधियाँ इसका सूचक हैं
s-924 सूत्रों के मुताबिक पिछले साल से ही ऐसे बदलाव के संकेत हैं
s-925 पिछले महीने में ही कुछ बड़े आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली और इन सूचनाओं का स्रोत आम लोग ही रहे हैं
s-926 जैश - - मोहम्मद, लश्कर - - तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य संचालनकर्ता हबीबुल्लाह, कोड नाम - फुर्कान ०४ जुलाई को पंपोर में मारा गया
s-927 इसी तरह से हिजबुल मुजाहिदीन के डिस्टिक कमांडर (रफिया बाग) हासिम को ०३ जुलाई को मार गिराया गया
s-928 इसका कोड नाम हमजा और दिलावर था
s-929 सेना के सूत्रों के मुताबिक अब्बासी पाकिस्तान के रावलपिंडी का निवासी था
s-930 जम्मू कश्मीर में वह चीफ ऑपरेशन ऑफ कश्मीर था
s-931 सूत्रों के अनुसार इसमें आम नागरिकों का काफी बड़ा योगदान रहा और इससे गुटो में बेचैनी बढ़ी है
s-932 सूत्र बताते हैं कि इस बदलाव के पीछे भारत और पाकिस्तान का संघर्ष विराम का पालन करना काम कर रहा है
s-933 यह जरूर है कि आतंकी उसकी चौकियों के पास होते हुए ही सीमा के भीतर रहे हैं
s-934 पर, पहले जैसी स्थिति नहीं है
s-935 सीमा में इनके घुसने के एक - दो दिन के भीतर ही पता चल जाता है
s-936 आतंकी मारे जा रहे हैं
s-937 इससे शांति की उम्मीद बढ़ रही है
s-938 केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने लोगों से जमकर चिकन खाने का आह्वान किया है
s-939 लेकिन, अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वर्षों से जमे हुए मुर्गों के मल को कैसे साफ किया जाए
s-940 बर्ड फ्लू से निपटने के लिए इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) देश में चार बायो सेफ्टी लेवल - 3 (बीएसएल - 3) प्रयोगशाला बना रहा है
s-941 विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू का कारण हो सकते हैं
s-942 हालांकि अभी इसके वास्तविक कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है
s-943 लातूर में रविवार को अखिल भारतीय कृषि, मवेशी और दुग्ध विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए शरद पवार ने कहा कि टीवी चैनलों पर बर्ड फ्लू की खबरें देखने के बाद हमने चिकन और अंडे खाने बंद कर दिए
s-944 यहाँ तक कि पार्लियामेंट कैंटीन में भी चिकन पर पाबंदी लग गई
s-945 इसके बाद रेलों, विमानों और सेना में चिकन पर पाबंदी लग गई
s-946 उन्होंने आगे कहा कि शाकाहारी बेशक़ शाक - सब्जी अथवा घास खाएँ
s-947 उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जमकर चिकन खाएँ
s-948 मगर अब हमारे सामने बहुत ही मुश्किल काम है कि वर्षों से जमे पक्षियों के मल को कैसे साफ किया जाए
s-949 उन्होंने बताया कि सूरत में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर राज्य पशुपालन विभाग 80 हजार पोल्ट्री चिकन को मार चुका है और हजारों अंडों को भी नष्ट कर चुका है
s-950 उन्होंने आगे कहा कि 'फिलहाल जरूरत इस बात की है कि जिस जगह टेमीफ्लू की आवश्यकता है वहाँ इसे कैसे उपलब्ध कराया जाए
s-951 इसके अलावा यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि इस दवा का दुरुपयोग होने पाए
s-952 'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक एन. के. गांगुली ने बताया कि दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में बायो सेफ्टी लेवल - 3 लैबोरेटरी बनायीं जाएँगीं
s-953 चुनाव आयोग लाभ के पद को ले कर सांसदों और विधायकों के खिलाफ याचिकाओं की बाढ़ से निबटने की तैयारी कर रहा है
s-954 वहीं दूसरी ओर चुनाव आयुक्त नवीन चावला का मामला भी आयोग के गले की फांस बना हुआ है
s-955 इससे भी आयोग को देर - सवेर निबटना ही है
s-956 बहरहाल, सोनिया के इस्तीफे के बाद उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पहुँची याचिका का अब कोई मतलब नहीं है
s-957 आयोग मार्क्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दस सांसदों, झारखंड के चार विधायकों और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की एक विधायक के खिलाफ आयोग में पहुँची याचिकाओं को निबटाने में यह तेजी से काम कर रहा है
s-958 हालांकि याचिकाकर्ताओं ने अपने विरोधी के खिलाफ जो शिकायत की है उसमें पुख्ता जानकारी होने के चलते आयोग ने उनसे 17 अप्रैल तक पूरी सूचना देने को कहा है
s-959 आयोग ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे बताएं कि संबंधित सांसद या विधायक को किस तारीख को पद पर नियुक्त किया गया, जिसे वे लाभ का पद कह रहे हैं
s-960 याचिकाकर्ताओं को दस्तावेजी सबूत भी पेश करने को कहा गया है ताकि यह पता किया जा सके कि विधायक या सांसद, जिनके खिलाफ आयोग में याचिका आई है, वे सांसद या विधायक बनने के बाद लाभ के पद पर आसीन हैं या उससे पहले से हैं
s-961 यदि वे सांसद या विधायक बनने के बाद लाभ का कोई पद लेते हैं तब तो चुनाव आयोग उस पर सुनवाई करेगा और यदि सांसद या विधायक चुनाव पहले से ही लाभ के पद पर है तो उसके खिलाफ अयोग्यता की याचिका पर उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा
s-962 सूत्रों का कहना है कि पूर्व राज्यसभा सांसद जया बच्चन से लाभ के पद को लेकर याचिका करने का जो सिलसिला चल पड़ा है वह अभी थमने वाला नहीं है और इस मामले में और शिकायतों का अंबार लग सकता है
s-963 ऐसे में आयोग के पास केवल एक ही तरह के मामले की भीड़ बढ़ जाएगी
s-964 इसलिए आयोग चाहता है कि तेजी से इन मामलों को निबटाया जाए
s-965 दूसरी तरफ चुनाव आयुक्त नवीन चावला का विवाद भी आयोग के गले की फांस बना हुआ है
s-966 राजग ने लोकसभा और राज्यसभा के करीब 200 सदस्यों के दस्तखत वाला एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा है जिसमें चावला पर आरोप लगाया गया है कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस के निकट हैं
s-967 राजग का आरोप है कि उनके परिवार के ट्रस्ट ने सांसदों के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कोष और अन्य माध्यमों से धन लिया है
s-968 आयोग को जैसे ही राष्ट्रपति की ओर से चावला के संबंध में कोई सिफारिश मिलती है, उसे उस पर अमल करना होगा
s-969 चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा की पार्टी को असली जनता दल (एस) बताया है
s-970 पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन महीने पहले से जनता दल (एस) से निलंबित होने के बाद अलग पार्टी बनाने वाले नेता सी. एम. इब्राहिम ने आयोग के पास इस बात की अर्जी दी थी कि जनता दल (एस) के चुनाव चिह्न को जब्त कर लिया जाए
s-971 ऐसा संभव नहीं होने पर उन्होंने आयोग से माँग की थी कि उनकी पार्टी को ही असली जनता दल मान लिया जाए
s-972 लेकिन अब इब्राहिम ने अपनी अर्जी वापिस ले ली है
s-973 जनता दल (एस) के प्रवक्ता दानिश अली ने संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने उन्हें सूचित किया है कि इब्राहिम ने अपनी अर्जी वापस ले ली है और आयोग ने इस पूरे मामले को खत्म कर दिया है
s-974 इब्राहिम ने 21 नवंबर को लिखे अपने पत्र में अपनी अर्जी वापिस लेने की गुज़ारिश की थी
s-975 आयोग ने 23 दिसंबर को इब्राहिम को लिखकर कहा कि आयोग ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है और इस मामले को समाप्त किया जाता है
s-976 प्रवक्ता के मुताबिक आयोग ने इस की प्रति देवगौड़ा को भी भेजी है
s-977 गौरतलब है कि इब्राहिम ने पार्टी से निलंबित होने के बाद अखिल भारतीय जनता दल का गठन कर लिया था और उसी के बैनर तले कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव भी लड़ा
s-978 इब्राहिम के साथ पार्टी के नौ विधायक भी निलंबित किए गए थे
s-979 प्रवक्ता ने इब्राहिम और देवगौड़ा के बीच किसी तरह के समझौते की संभावना से इन्कार किया
s-980 अली ने बताया कि इब्राहिम और अन्य विधायकों के निष्कासन का मामला पार्टी की अनुशासन समिति के सामने अभी भी लंबित है
s-981 बिहार विधानसभा चुनाव में अपराधियों के खिलाफ अभियान और हिंसा रहित चुनाव से चुनाव आयोग के हौसले बुलंद हैं
s-982 उत्साहित आयोग ने तय किया है कि बिहार की तर्ज पर ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पांडिचेरी में चुनाव कराए जाएँगे
s-983 इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे
s-984 आयोग जल्द ही केरल और पांडिचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी इसी तरह की समीक्षा बैठक करेगा
s-985 सूत्रों के मुताबिक आयोग ने बिहार की तरह ही इन राज्यों से कहा है कि वे ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जिनके खिलाफ ग़ैर जमानती वारंट पिछले छह महीने से लंबित हैं
s-986 आयोग ने अपने इस आदेश का राज्यों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है
s-987 सूत्रों ने बताया कि आयोग का सबसे ज्यादा ध्यान पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है
s-988 दरअसल तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी स्थानीय निकायों के चुनावों में हुई धांधली की शिकायत आयोग से कर चुकी हैं
s-989 माना जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त टंडन अगले महीने पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले हैं और वे वहाँ इन शिकायतों की जाँच भी करवा सकते हैं
s-990 आयोग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 72 हजार ग़ैर जमानती वारंट लंबित हैं
s-991 इनमें से 11 हजार लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं
s-992 तमिलनाडु में ग़ैर जमानती वारंट के 12 हजार मामले लंबित हैं
s-993 गुड़गाँव में बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा के श्रमिकों पर पुलिस बर्बरता का मामला मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में गूँजा
s-994 विपक्षी राजग के साथ ही सरकार के सहयोगी वामदलों, सपा और बसपा ने भी इस मामले की न्यायिक जाँच कराने और राज्य की हुड्डा सरकार की बरखास्तगी की माँग को लेकर सदन से बहिर्गमन किया
s-995 केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने दोनों सदनों में इस मामले पर बयान दिया, लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ
s-996 लोकसभा में दोपहर बाद फिर यह मामला उठा और पुनः गृहमंत्री ने सदन में बयान दिया कि राज्य सरकार मामले की न्यायिक जाँच के लिए तैयार है
s-997 इसके चलते दोनों सदनों में प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और इस प्रकरण पर चर्चा कराई गई
s-998 राज्यसभा में भाजपा के एस. एस. अहलूवालिया ने मामला उठाते हुए कहा कि इस घटना ने जलियांवाला बाग कांड की यादें ताजा कर दी हैं
s-999 सदस्यों ने गुड़गाँव के उपायुक्त, एसएसपी और अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल बरखास्त करने, घायलों को एक से पाँच लाख तक मुआवज़ा देने, मजदूरों से संबंधित कानूनों को कड़ा बनाने, पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच कराए जाने तथा हुड्डा सरकार को बरखास्त करने की माँग की
s-1000 लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सीपीएम के गुरुदास दासगुप्ता ने सदन में खून से सना कपड़ा लहराते हुए इस घटना को उठाया
s-1001 उन्होंने मौके का पूरा ब्यौरा देते हुए पुलिस प्रशासन की बर्बरता को सदन के समक्ष रखा

Text viewDownload CoNNL-U