s-902
| गिरफ्तार होने वालों में नक्सली नेता वारावारा राव, गदर, राजकिशोर और हरिसिंह टर्क भी शामिल थे । |
s-903
| बिहार विधानसभा भंग किए जाने की सिफारिश को संविधान सम्मत करार देते हुए राज्यपाल बूटा सिंह ने बुधवार को कहा कि विधायकों की खरीद - फरोख्त के मामले में यदि उनके समक्ष शिकायत दर्ज हुई तो वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे । |
s-904
| बूटा को वापस बुलाए जाने की माँग पर राजग २५ जून को एक रैली आयोजित करेगा । |
s-905
| बूटा ने कहा कि उन्होंने सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की । |
s-906
| सुप्रीम कोर्ट के फैसलों व केंद्र - राज्य संबंधों पर सरकारिया आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही यह फैसला लिया । |
s-907
| पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बूटा ने कहा कि राजग के नेता उनके फैसले के खिलाफ़ अदालत में जाने के लिए स्वतंत्र हैं । |
s-908
| उन्होंने कहा कि सरकार गठन के लिए विधायकों की खरीद - फरोख्त के उनके पास पुख्ता सुबूत हैं । |
s-909
| उधर राजग के राज्य संयोजक नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह व जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बूटा सिंह ने राज्यपाल बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है । |
s-910
| राजग पर विधायकों की खरीद - फरोख्त करने व लोजपा विधायकों के अपहरण का आरोप लगाए जाने के बारे में इन नेताओं ने कहा कि अगर राज्यपाल के पास पक्की सूचना है तो राज्यपाल कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करते । |
s-911
| भंग विधानसभा के भाजपा व जद (यू) विधायकों से मिलने के बाद नंद किशोर और विजेंद्र ने कहा कि २५ जून १९७५ को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी । |
s-912
| इसीलिए हमने भी इसी दिन को राज्यपाल बूटा सिंह की कार्रवाई का विरोध करने के लिए चुना है । |
s-913
| बूटा सिंह की यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या जैसी ही है । |
s-914
| सेना के खुफिया विभाग ने हंदवाड़ा और आस - पास के इलाकों से आतंकवादियों की अपने आकाओं से हुई बात - चीत को इंटरसेप्ट किया है । |
s-915
| इससे सेना के खुफिया विभाग की बाछें खिली हुई हैं । |
s-916
| सेना के खुफिया सूत्रों के मुताबिक पहली बार ऐसा हो रहा है आतंकवादियों को क्षेत्रीय लोगों का समर्थन मिलना कम हो गया है और वे अपने आकाओं से इसकी शिकायत कर रहे हैं । |
s-917
| हंदवाड़ा से ८ अगस्त इंटरसेप्ट हुई एक बात - चीत के मुताबिक जैश - ए - मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अपने आका को सूचित किया कि स्थानीय लोग उसे देखते ही घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे हैं । |
s-918
| सहयोग के लिए राजी नहीं हैं । |
s-919
| इस बात पर दूर बैठे आतंकी सरगना ने कहा कि पहले जाओ, दरवाजा खटखटाओ और यदि सहयोग न करे तो सिविलियन के पैर में गोली मार दो । |
s-920
| सूचनाएँ कम दो । |
s-921
| इससे साफ है कि आतंकवादियों की हताशा बढ़ रही है । |
s-922
| आम लोगों का मोह भंग हो रहा है । |
s-923
| कार बम विस्फोट और ऐसी ही गतिविधियाँ इसका सूचक हैं । |
s-924
| सूत्रों के मुताबिक पिछले साल से ही ऐसे बदलाव के संकेत हैं । |
s-925
| पिछले महीने में ही कुछ बड़े आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली और इन सूचनाओं का स्रोत आम लोग ही रहे हैं । |
s-926
| जैश - ए - मोहम्मद, लश्कर - ए - तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य संचालनकर्ता हबीबुल्लाह, कोड नाम - फुर्कान ०४ जुलाई को पंपोर में मारा गया । |
s-927
| इसी तरह से हिजबुल मुजाहिदीन के डिस्टिक कमांडर (रफिया बाग) हासिम को ०३ जुलाई को मार गिराया गया । |
s-928
| इसका कोड नाम हमजा और दिलावर था । |
s-929
| सेना के सूत्रों के मुताबिक अब्बासी पाकिस्तान के रावलपिंडी का निवासी था । |
s-930
| जम्मू कश्मीर में वह चीफ ऑपरेशन ऑफ कश्मीर था । |
s-931
| सूत्रों के अनुसार इसमें आम नागरिकों का काफी बड़ा योगदान रहा और इससे गुटो में बेचैनी बढ़ी है । |
s-932
| सूत्र बताते हैं कि इस बदलाव के पीछे भारत और पाकिस्तान का संघर्ष विराम का पालन करना काम कर रहा है । |
s-933
| यह जरूर है कि आतंकी उसकी चौकियों के पास होते हुए ही सीमा के भीतर आ रहे हैं । |
s-934
| पर, पहले जैसी स्थिति नहीं है । |
s-935
| सीमा में इनके घुसने के एक - दो दिन के भीतर ही पता चल जाता है । |
s-936
| आतंकी मारे जा रहे हैं । |
s-937
| इससे शांति की उम्मीद बढ़ रही है । |
s-938
| केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने लोगों से जमकर चिकन खाने का आह्वान किया है । |
s-939
| लेकिन, अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वर्षों से जमे हुए मुर्गों के मल को कैसे साफ किया जाए । |
s-940
| बर्ड फ्लू से निपटने के लिए इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) देश में चार बायो सेफ्टी लेवल - 3 (बीएसएल - 3) प्रयोगशाला बना रहा है । |
s-941
| विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू का कारण हो सकते हैं । |
s-942
| हालांकि अभी इसके वास्तविक कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है । |
s-943
| लातूर में रविवार को अखिल भारतीय कृषि, मवेशी और दुग्ध विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए शरद पवार ने कहा कि टीवी चैनलों पर बर्ड फ्लू की खबरें देखने के बाद हमने चिकन और अंडे खाने बंद कर दिए । |
s-944
| यहाँ तक कि पार्लियामेंट कैंटीन में भी चिकन पर पाबंदी लग गई । |
s-945
| इसके बाद रेलों, विमानों और सेना में चिकन पर पाबंदी लग गई । |
s-946
| उन्होंने आगे कहा कि शाकाहारी बेशक़ शाक - सब्जी अथवा घास खाएँ । |
s-947
| उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जमकर चिकन खाएँ । |
s-948
| मगर अब हमारे सामने बहुत ही मुश्किल काम है कि वर्षों से जमे पक्षियों के मल को कैसे साफ किया जाए |
s-949
| उन्होंने बताया कि सूरत में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर राज्य पशुपालन विभाग 80 हजार पोल्ट्री चिकन को मार चुका है और हजारों अंडों को भी नष्ट कर चुका है । |
s-950
| उन्होंने आगे कहा कि 'फिलहाल जरूरत इस बात की है कि जिस जगह टेमीफ्लू की आवश्यकता है वहाँ इसे कैसे उपलब्ध कराया जाए । |
s-951
| इसके अलावा यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि इस दवा का दुरुपयोग न होने पाए । |
s-952
| 'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक एन. के. गांगुली ने बताया कि दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में बायो सेफ्टी लेवल - 3 लैबोरेटरी बनायीं जाएँगीं । |
s-953
| चुनाव आयोग लाभ के पद को ले कर सांसदों और विधायकों के खिलाफ याचिकाओं की बाढ़ से निबटने की तैयारी कर रहा है । |
s-954
| वहीं दूसरी ओर चुनाव आयुक्त नवीन चावला का मामला भी आयोग के गले की फांस बना हुआ है । |
s-955
| इससे भी आयोग को देर - सवेर निबटना ही है । |
s-956
| बहरहाल, सोनिया के इस्तीफे के बाद उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पहुँची याचिका का अब कोई मतलब नहीं है । |
s-957
| आयोग मार्क्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दस सांसदों, झारखंड के चार विधायकों और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की एक विधायक के खिलाफ आयोग में पहुँची याचिकाओं को निबटाने में यह तेजी से काम कर रहा है । |
s-958
| हालांकि याचिकाकर्ताओं ने अपने विरोधी के खिलाफ जो शिकायत की है उसमें पुख्ता जानकारी न होने के चलते आयोग ने उनसे 17 अप्रैल तक पूरी सूचना देने को कहा है । |
s-959
| आयोग ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे बताएं कि संबंधित सांसद या विधायक को किस तारीख को पद पर नियुक्त किया गया, जिसे वे लाभ का पद कह रहे हैं । |
s-960
| याचिकाकर्ताओं को दस्तावेजी सबूत भी पेश करने को कहा गया है ताकि यह पता किया जा सके कि विधायक या सांसद, जिनके खिलाफ आयोग में याचिका आई है, वे सांसद या विधायक बनने के बाद लाभ के पद पर आसीन हैं या उससे पहले से हैं । |
s-961
| यदि वे सांसद या विधायक बनने के बाद लाभ का कोई पद लेते हैं तब तो चुनाव आयोग उस पर सुनवाई करेगा और यदि सांसद या विधायक चुनाव पहले से ही लाभ के पद पर है तो उसके खिलाफ अयोग्यता की याचिका पर उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा । |
s-962
| सूत्रों का कहना है कि पूर्व राज्यसभा सांसद जया बच्चन से लाभ के पद को लेकर याचिका करने का जो सिलसिला चल पड़ा है वह अभी थमने वाला नहीं है और इस मामले में और शिकायतों का अंबार लग सकता है । |
s-963
| ऐसे में आयोग के पास केवल एक ही तरह के मामले की भीड़ बढ़ जाएगी । |
s-964
| इसलिए आयोग चाहता है कि तेजी से इन मामलों को निबटाया जाए । |
s-965
| दूसरी तरफ चुनाव आयुक्त नवीन चावला का विवाद भी आयोग के गले की फांस बना हुआ है । |
s-966
| राजग ने लोकसभा और राज्यसभा के करीब 200 सदस्यों के दस्तखत वाला एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा है जिसमें चावला पर आरोप लगाया गया है कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस के निकट हैं । |
s-967
| राजग का आरोप है कि उनके परिवार के ट्रस्ट ने सांसदों के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कोष और अन्य माध्यमों से धन लिया है । |
s-968
| आयोग को जैसे ही राष्ट्रपति की ओर से चावला के संबंध में कोई सिफारिश मिलती है, उसे उस पर अमल करना होगा । |
s-969
| चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा की पार्टी को असली जनता दल (एस) बताया है । |
s-970
| पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन महीने पहले से जनता दल (एस) से निलंबित होने के बाद अलग पार्टी बनाने वाले नेता सी. एम. इब्राहिम ने आयोग के पास इस बात की अर्जी दी थी कि जनता दल (एस) के चुनाव चिह्न को जब्त कर लिया जाए । |
s-971
| ऐसा संभव नहीं होने पर उन्होंने आयोग से माँग की थी कि उनकी पार्टी को ही असली जनता दल मान लिया जाए । |
s-972
| लेकिन अब इब्राहिम ने अपनी अर्जी वापिस ले ली है । |
s-973
| जनता दल (एस) के प्रवक्ता दानिश अली ने संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने उन्हें सूचित किया है कि इब्राहिम ने अपनी अर्जी वापस ले ली है और आयोग ने इस पूरे मामले को खत्म कर दिया है । |
s-974
| इब्राहिम ने 21 नवंबर को लिखे अपने पत्र में अपनी अर्जी वापिस लेने की गुज़ारिश की थी । |
s-975
| आयोग ने 23 दिसंबर को इब्राहिम को लिखकर कहा कि आयोग ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है और इस मामले को समाप्त किया जाता है । |
s-976
| प्रवक्ता के मुताबिक आयोग ने इस की प्रति देवगौड़ा को भी भेजी है । |
s-977
| गौरतलब है कि इब्राहिम ने पार्टी से निलंबित होने के बाद अखिल भारतीय जनता दल का गठन कर लिया था और उसी के बैनर तले कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव भी लड़ा । |
s-978
| इब्राहिम के साथ पार्टी के नौ विधायक भी निलंबित किए गए थे । |
s-979
| प्रवक्ता ने इब्राहिम और देवगौड़ा के बीच किसी तरह के समझौते की संभावना से इन्कार किया । |
s-980
| अली ने बताया कि इब्राहिम और अन्य विधायकों के निष्कासन का मामला पार्टी की अनुशासन समिति के सामने अभी भी लंबित है । |
s-981
| बिहार विधानसभा चुनाव में अपराधियों के खिलाफ अभियान और हिंसा रहित चुनाव से चुनाव आयोग के हौसले बुलंद हैं । |
s-982
| उत्साहित आयोग ने तय किया है कि बिहार की तर्ज पर ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पांडिचेरी में चुनाव कराए जाएँगे । |
s-983
| इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे । |
s-984
| आयोग जल्द ही केरल और पांडिचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी इसी तरह की समीक्षा बैठक करेगा । |
s-985
| सूत्रों के मुताबिक आयोग ने बिहार की तरह ही इन राज्यों से कहा है कि वे ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जिनके खिलाफ ग़ैर जमानती वारंट पिछले छह महीने से लंबित हैं । |
s-986
| आयोग ने अपने इस आदेश का राज्यों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है । |
s-987
| सूत्रों ने बताया कि आयोग का सबसे ज्यादा ध्यान पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है । |
s-988
| दरअसल तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी स्थानीय निकायों के चुनावों में हुई धांधली की शिकायत आयोग से कर चुकी हैं । |
s-989
| माना जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त टंडन अगले महीने पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले हैं और वे वहाँ इन शिकायतों की जाँच भी करवा सकते हैं । |
s-990
| आयोग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 72 हजार ग़ैर जमानती वारंट लंबित हैं । |
s-991
| इनमें से 11 हजार लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं । |
s-992
| तमिलनाडु में ग़ैर जमानती वारंट के 12 हजार मामले लंबित हैं । |
s-993
| गुड़गाँव में बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा के श्रमिकों पर पुलिस बर्बरता का मामला मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में गूँजा । |
s-994
| विपक्षी राजग के साथ ही सरकार के सहयोगी वामदलों, सपा और बसपा ने भी इस मामले की न्यायिक जाँच कराने और राज्य की हुड्डा सरकार की बरखास्तगी की माँग को लेकर सदन से बहिर्गमन किया । |
s-995
| केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने दोनों सदनों में इस मामले पर बयान दिया, लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ । |
s-996
| लोकसभा में दोपहर बाद फिर यह मामला उठा और पुनः गृहमंत्री ने सदन में बयान दिया कि राज्य सरकार मामले की न्यायिक जाँच के लिए तैयार है । |
s-997
| इसके चलते दोनों सदनों में प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और इस प्रकरण पर चर्चा कराई गई । |
s-998
| राज्यसभा में भाजपा के एस. एस. अहलूवालिया ने मामला उठाते हुए कहा कि इस घटना ने जलियांवाला बाग कांड की यादें ताजा कर दी हैं । |
s-999
| सदस्यों ने गुड़गाँव के उपायुक्त, एसएसपी और अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल बरखास्त करने, घायलों को एक से पाँच लाख तक मुआवज़ा देने, मजदूरों से संबंधित कानूनों को कड़ा बनाने, पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच कराए जाने तथा हुड्डा सरकार को बरखास्त करने की माँग की । |
s-1000
| लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सीपीएम के गुरुदास दासगुप्ता ने सदन में खून से सना कपड़ा लहराते हुए इस घटना को उठाया । |
s-1001
| उन्होंने मौके का पूरा ब्यौरा देते हुए पुलिस प्रशासन की बर्बरता को सदन के समक्ष रखा । |