Dependency Tree

Universal Dependencies - Hindi - HDTB

LanguageHindi
ProjectHDTB
Corpus Parttest

Select a sentence

Showing 504 - 603 of 1684 • previousnext

s-504 इससे पूर्व चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश लेजिस्लेटिव काउंसिल बिल 2005 का तेलगुदेशम् पार्टी के सांसदों ने विरोध किया
s-505 उनकी माँग पर सदन में वोटिंग कराई गई
s-506 इसके बाद उप सभापति ने विधेयक को पारित करने की घोषणा की
s-507 तेदेपा ने यह कहकर इसका विरोध किया कि इसके जरिए कांग्रेस सरकार अपने हारे हुए नेताओं और तथाकथित बुद्धिजीवियों को रोजगार देना चाहती है
s-508 इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विधेयक को पारित किया जाना चाहिए
s-509 केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून लागू करने से पहले राज्य सरकारों से संपर्क करने में जुट गई है
s-510 केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस मसले पर राज्यों से विचार - विमर्श के लिए २७ सितंबर को राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक बुलाई है
s-511 केंद्र और राज्यों की तैयारी से साफ है कि इस कानून को लागू करने में अभी कुछ समय लग सकता है
s-512 केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का कहना है कि इस कानून को लागू करने के लिए उन्हें कम से कम दो माह का समय चाहिए
s-513 इस दौरान इस कानून को लेकर राज्यों के साथ विचार - विमर्श किया जाएगा इसके दिशा - निर्देश तैयार किए जाएंगे
s-514 डॉ. सिंह के कथन से साफ है कि अब इस कानून को गाँधी जयंती से लागू कर पाना संभव नहीं है
s-515 अलबत्ता १४ नवंबर को नेहरू जयंती के मौके पर इसे लागू किए जाने की संभावना है
s-516 मंत्रालय ने सभी मुख्यमंत्रियों को भी भेजकर इसे लागू करने के तौर - तरीकों को लेकर सलाह माँगी है
s-517 सभी सांसदों से भी राय माँगी गई है
s-518 इस कानून को राज्य सरकारों के माध्यम से ही लागू किया जाना है
s-519 संसद से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाने के बाद मंत्रालय अब इसके दिशा - निर्देश तैयार करने में जुटा है
s-520 केंद्र की कोशिश है कि कानून लागू करने से पहले इस कार्यक्रम के तहत काम पाने वाले लोगों के नाम पंचायतों में दर्ज हो जाए
s-521 मंत्रालय इससे पहले इस मसले पर राज्यों के ग्रामीण विकास सचिवों की राय ले चुका है
s-522 इसके अलावा मंत्रालय इस कानून के दिशा - निर्देशों को लेकर योजना आयोग के साथ भी विचार - विमर्श कर चुका है
s-523 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह के फोन टैपिंग और उनके आवास पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया
s-524 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जुटे अनेक क्षत्रिय संगठनों ने जंतर - मंतर पर धरना दिया
s-525 प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षत्राणियाँ भी पगड़ी बाँधकर आई थीं
s-526 इस मौके पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपा गया
s-527 धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग आए थे
s-528 रैली जैसे ही संसद मार्ग थाने पहुँची तो उत्साही युवा पहली बैरीकेडिंग को लाँघ गए
s-529 लेकिन भारी पुलिस बल के कारण वे दूसरी बैरीकेडिंग को पार नहीं कर सके
s-530 प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा के पूर्व सांसद सी. एन. सिंह ने कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
s-531 अमर सिंह पर हमला पूरे क्षत्रिय समाज पर हमला है
s-532 सांसद चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सोनिया गाँधी अमर सिंह और सपा की लोकप्रियता से डर गई हैं
s-533 पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि अमर सिंह का फोन टैप कराना उनकी निजता का हनन है
s-534 महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हरि नारायण सिंह ने कहा कि अमर सिंह के घर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला घृणित कार्य है
s-535 गढ़मुक्तेश्वर से सपा विधायक मदन चौहान ने कहा कि जो काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है, वह हम भी कर सकते हैं लेकिन अमर सिंह ऐसा नहीं चाहते
s-536 सपा नेता अशोक चौहान नोएडा से बड़े काफिले के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए
s-537 उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस ने उनकी बसों को काफी देर तक रोके रखा
s-538 प्रदर्शन में सपा की राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा की अध्यक्ष रंजना वाजपेयी, विधायक कोविद कुमार सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, ठाकुर सुनील सिंह और मोहन सिंह भी शामिल हुए
s-539 धरने का संचालन महासभा की राष्ट्रीय सचिव अर्चना राठौर ने किया
s-540 सत्तारूढ़ यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारत की विदेश नीति को बाहरी दबावों से स्वतंत्र रखे जाने की वकालत की है
s-541 यूपीए और वाम दलों की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक दो दिन पहले होगी
s-542 वाम दल तीखे तेवरों के साथ सरकार के समक्ष ईरान के खिलाफ मतदान, राजग शासन के दौरान तेल सौदे और महिला आरक्षण के मुद्दे उठाएँगे
s-543 हैदराबाद में एक सम्मेलन के दौरान यूपीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए माकपा महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि वाम दलों का मानना है कि विदेश नीति स्वतंत्र होनी चाहिए
s-544 अगर केंद्र ईरान के खिलाफ मतदान करना चाहता है तो उसे बिना किसी बाहरी दबाव के देश हित को ध्यान में रखकर गंभीरता से विचार करना चाहिए
s-545 बिना लाग - लपेट करात ने यूपीए से ईरान के परमाणु मुद्दे पर इस माह के आखिर में होने वाली आईएईए की बैठक के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा
s-546 सम्मेलन में अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि यूपीए को स्वतंत्र विदेश नीति के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए
s-547 उनका कहना है कि परमाणु मुद्दे पर ईरान को अलग - थलग करने के लिए अमेरिका ने भारत के समर्थन के अभियान का एक मसौदा तैयार कर लिया है
s-548 करात ने कहा कि इस प्रस्ताव पर यूपीए को अपना रुख स्पष्ट करना होगा और विदेश नीति को देश हित में तैयार करना होगा
s-549 उन्होंने कहा कि ७० फीसदी तेल आयात करने वाले भारत को ईरान से अच्छे संबंध बरक़रार रखने चाहिए
s-550 करात के खुले आम विरोध जताने से जाहिर हो गया है कि शनिवार को दिल्ली में यूपीए के साथ वाम दलों की समन्वय समिति की बैठक निष्कंटक नहीं होने वाली
s-551 इस बैठक में देश की विदेश नीति के अलावा भी कई अन्य मुद्दे उठाए जाएँगे
s-552 वाम दल सरकार को कुछ विधेयक लाने में हो रही देरी पर भी घेराबंदी करेंगे
s-553 वाम दलों का मानना है कि महिला आरक्षण विधेयक और अनुसूचित जनजाति (वन अधिकार) विधेयक संसद के इस सत्र में जरूर लाए जाने चाहिए
s-554 पर मुख्य मुद्दा विदेश नीति ही रहने की संभावना है
s-555 वहीं वाम नेताओं में हरकिशन सिंह सुरजीत, प्रकाश करात, एबी बर्धन, डी. राजा, अबनी रॉय और देबदत्त बिस्वास मौजूद होंगे
s-556 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) सीमा के पास संयुक्त गश्त पर राजी हो गए हैं
s-557 इस पर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है
s-558 यहाँ बीएसएफ के असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर संयुक्त निगरानी का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा
s-559 पिछली १९ मई को बांग्लादेश के तांबिल क्षेत्र में डीआईजी स्तर की बैठक में इसका फैसला किया गया
s-560 उधर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोई भी बांग्लादेशी सीमा पार से नहीं रहा है
s-561 बांग्लादेशी सुरक्षा बलों से भी किसी तरह की दखलंदाजी नहीं हुई है
s-562 बांग्लादेश सीमा पर शांति है
s-563 सरकार ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के प्रस्ताव को एक सिरे से नकार दिया है
s-564 इंफाल से २५ किलोमीटर दूर लेइमाखोंग स्थित ५७ - माउंटेन डिवीज़न के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में रक्षामंत्री प्रणब मुखर्जी ने यूएनएलएफ के प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि यह किसी भी तरह से संभव नहीं है
s-565 मणिपुर की आज़ादी की माँग करने वाले उग्रवादी संगठन यूएनएलएफ ने कहा कि केंद्र सरकार अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के सामने जनमतसंग्रह करवाने के लिए तैयार हो तो वह हथियार डालने के लिए तैयार है
s-566 राज्य में उग्रवाद के मुद्दे पर प्रणब मुखर्जी ने कहा कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने में राज्य सरकार को मदद करने के लिए यहाँ सेना तैनात की गई है
s-567 मुखर्जी ने कहा कि सेना ने राज्य में उग्रवादियों के प्रभाव वाले इलाकों से उनका सफाया कर दिया है
s-568 अब इन स्थानों पर सुरक्षाबलों का नियंत्रण है
s-569 उन्होंने कहा कि सेना ने राज्य के से उग्रवादी संगठनों के खिलाफ संघर्ष विराम की घोषणा कर रखी है
s-570 इसीलिए सेना ने इन संगठनों के खिलाफ अपना अभियान रोका हुआ है
s-571 हालांकि मुखर्जी ने इन संगठनों के नाम का खुलासा नहीं किया
s-572 प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आईजोल मिजोरम में सेना भर्ती केंद्र खोला जाएगा
s-573 मणिपुर के दौरे के दौरान मुखर्जी के साथ सेना प्रमुख जे. जे. सिंह और पश्चिमी कमान के जीओसी इन सी अरविंद शर्मा भी साथ थे
s-574 उत्तर भारत के कई स्थानों में बृहस्पतिवार की सुबह तक भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई
s-575 हरियाणा के नारायणगढ़ में सबसे अधिक वर्षा ८१ मिमी होने के समाचार हैं
s-576 उत्तरांचल के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त मुनि इलाक़े में भूस्खलन की वजह से भारी नुकसान पहुँचा है
s-577 भूस्खलन में चार लोगों के मरने की आशंका है और १२ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं
s-578 जबकि मुंबई शहर में भी भारी वर्षा की वजह से रेल और सड़क यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा
s-579 सरकारी प्रवक्ता के अनुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग में रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त मुनि इलाके में भूस्खलन की वजह से भारी नुकसान पहुँचा है
s-580 भूस्खलन में चार लोगों के मरने की आशंका है और १२ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं
s-581 इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भूस्खलन की वजह से चार - धाम की यात्रा फिर से बाधित हो गई है
s-582 प्रशासन ने आईटीबीपी की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया है
s-583 मुंबई शहर में भी भारी वर्षा की वजह से रेल और सड़क यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा
s-584 पश्चिमी रेलवे के सूत्रों ने कहा कि मुंबई सेंट्रल और ग्रांट रोड के बीच चार में से दो रेल मार्ग पर पानी जमा होने की वजह से रेल यातायात बाधित हो गया है
s-585 देश का एक तिहाई हिस्सा सूखे की चपेट में चुका है
s-586 उत्तरी राज्यों में जम्मू कश्मीर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही ठीक - ठाक बारिश हो पाई है
s-587 देश में मानसून सीज़न में अब तक औसत से १४ फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है
s-588 पिछले सप्ताह कमी का आँकड़ा १० फीसदी था
s-589 मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि मानसून एक बार फिर से कमजोर चरण में प्रवेश कर सकता है
s-590 मौसम विभाग के जून से १९ जुलाई तक के बारिश के आंकड़ों के अनुसार सूखे का खतरा बढ़ता जा रहा है
s-591 इस अवधि में कुल २९२.३ मिमी बारिश हुई है जबकि ३४० मिमी बारिश होनी चाहिए
s-592 उत्तरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में कुल २०४ मिमी बारिश हुई है जबकि अब तक २५४ मिमी होनी चाहिए
s-593 राज्य में २० फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है
s-594 उत्तरांचल में ४१६ मिमी की तुलना में ३२५ मिमी बारिश हो पाई है जो औसत से २२ फीसदी कम है
s-595 यानि दोनों राज्य सूखे की चपेट में हैं
s-596 जबकि पंजाब सूखे के करीब पहुँच चुका है
s-597 वहां १५३ के मुकाबले १२४ मिमी बारिश हुई है जो औसत से १९ फीसदी कम है
s-598 पश्चिमी उत्तर प्रदेश में २२४ की तुलना में २०० मिमी बारिश हुई है जो औसत से ११ फीसदी कम है
s-599 इन राज्यों में १४४ के मुकाबले १२६ मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से १२ फीसदी कम है
s-600 मौसम विभाग के अनुसार देश के ३६ में से १२ संभाग सूखे की चपेट में चुके हैं
s-601 देश में सर्वाधिक बारिश के लिए मशहूर मेघालय की हालत भी इस बार खराब है
s-602 बारिश के हिसाब से पिछला सप्ताह देश के लिए बेहद खराब गुजरा है
s-603 जबकि २० संभागों में सूखा पड़ा और १३ संभागों में सूखे से भी बदतर हालत रही

Text viewDownload CoNNL-U