Sentence view
Universal Dependencies - Hindi - HDTB
Language | Hindi |
---|
Project | HDTB |
---|
Corpus Part | test |
---|
Annotation | Bhat, Riyaz Ahmad; Zeman, Daniel |
---|
showing 301 - 400 of 1684 • previous • next
सचिव ने कहा कि उन्होंने राज्यों को इस तरफ ध्यान देने की अपील के मद्देनज़र यूएनडीपी रिपोर्ट के कुछ पृष्ठों को मार्क करके राज्यों के सचिवों को भी लिखा है ।
s-301
test-s301
सचिव ने कहा कि उन्होंने राज्यों को इस तरफ ध्यान देने की अपील के मद्देनज़र यूएनडीपी रिपोर्ट के कुछ पृष्ठों को मार्क करके राज्यों के सचिवों को भी लिखा है ।
महिला एवं बाल विकास की सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों एवं महिलाओं की दशा तथा इनके विरुद्ध अपराध को लेकर गंभीर है ।
s-302
test-s302
महिला एवं बाल विकास की सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों एवं महिलाओं की दशा तथा इनके विरुद्ध अपराध को लेकर गंभीर है ।
नेशनल चाइल्ड एक्शन प्लान का मंतव्य भी यही है ।
s-303
test-s303
नेशनल चाइल्ड एक्शन प्लान का मंतव्य भी यही है ।
सचिव ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार राष्ट्रीय बाल आयोग का विधेयक लोक सभा और राज्य सभा में रखेगी ।
s-304
test-s304
सचिव ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार राष्ट्रीय बाल आयोग का विधेयक लोक सभा और राज्य सभा में रखेगी ।
सचिव ने बताया कि अभी इसका प्रारूप संसदीय स्थाई समिति के पास है ।
s-305
test-s305
सचिव ने बताया कि अभी इसका प्रारूप संसदीय स्थाई समिति के पास है ।
रेवा नैयर ने कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद हर राज्य में एक राज्य बाल आयोग गठित हो जाएगा ।
s-306
test-s306
रेवा नैयर ने कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद हर राज्य में एक राज्य बाल आयोग गठित हो जाएगा ।
इस आयोग के पास राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की तरह सभी अधिकार होंगे और यह राज्य में ० - १८ वर्ष तक के बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर अपनी पैनी नज़र रखेगा ।
s-307
test-s307
इस आयोग के पास राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की तरह सभी अधिकार होंगे और यह राज्य में ० - १८ वर्ष तक के बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर अपनी पैनी नज़र रखेगा ।
सचिव ने कहा कि इस आयोग के गठन के बाद सरकार अपने आप बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर राशि खर्च करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।
s-308
test-s308
सचिव ने कहा कि इस आयोग के गठन के बाद सरकार अपने आप बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर राशि खर्च करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।
काँची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को कोर्ट ने आज भी किसी तरह की राहत नहीं दी ।
s-309
test-s309
काँची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को कोर्ट ने आज भी किसी तरह की राहत नहीं दी ।
तमिलनाडु पुलिस की इस याचिका पर कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा ।
s-310
test-s310
तमिलनाडु पुलिस की इस याचिका पर कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा ।
मठ के पूर्व अधिकारी शंकर रमन की हत्या के मामले में गिरफ्तार शंकराचार्य ने आज पहली बार कोर्ट से कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है ।
s-311
test-s311
मठ के पूर्व अधिकारी शंकर रमन की हत्या के मामले में गिरफ्तार शंकराचार्य ने आज पहली बार कोर्ट से कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है ।
आज सुबह से ही मद्रास हाईकोर्ट और काँचीपुरम के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर भारी गहमा - गहमी थी ।
s-312
test-s312
आज सुबह से ही मद्रास हाईकोर्ट और काँचीपुरम के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर भारी गहमा - गहमी थी ।
इन दोनों ही अदालतों में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच जमकर तकरार हुई ।
s-313
test-s313
इन दोनों ही अदालतों में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच जमकर तकरार हुई ।
मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बृहस्पतिवार को भारी सुरक्षा के बीच शंकराचार्य को वेल्लूर सेंट्रल जेल से काँचीपुरम लाया गया ।
s-314
test-s314
मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बृहस्पतिवार को भारी सुरक्षा के बीच शंकराचार्य को वेल्लूर सेंट्रल जेल से काँचीपुरम लाया गया ।
काँचीपुरम कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी ।
s-315
test-s315
काँचीपुरम कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी ।
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस आर. बालासुब्रह्मण्यम् ने शंकराचार्य के वकील राम जेठमलानी और अभियोजन पक्ष के वकील के. टी. एस. तुलसी की दलीलों को सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है ।
s-316
test-s316
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस आर. बालासुब्रह्मण्यम् ने शंकराचार्य के वकील राम जेठमलानी और अभियोजन पक्ष के वकील के. टी. एस. तुलसी की दलीलों को सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है ।
राज्य पुलिस ने ११ नवंबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर से शंकराचार्य को गिरफ्तार किए जाने की एक वीडियो रिकॉर्डिंग कोर्ट में पेश की और कहा कि आचार्य को गिरफ्तार करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया गया था ।
s-317
test-s317
राज्य पुलिस ने ११ नवंबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर से शंकराचार्य को गिरफ्तार किए जाने की एक वीडियो रिकॉर्डिंग कोर्ट में पेश की और कहा कि आचार्य को गिरफ्तार करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया गया था ।
मद्रास हाईकोर्ट के साथ ही लोगों की नज़र काँचीपुरम कोर्ट पर लगी थी ।
s-318
test-s318
मद्रास हाईकोर्ट के साथ ही लोगों की नज़र काँचीपुरम कोर्ट पर लगी थी ।
लेकिन, फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट जी. उत्तमराजा ने शंकराचार्य को पुलिस रिमांड पर दिए जाने संबंधी पुलिस की याचिका पर फैसला टाल दिया ।
s-319
test-s319
लेकिन, फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट जी. उत्तमराजा ने शंकराचार्य को पुलिस रिमांड पर दिए जाने संबंधी पुलिस की याचिका पर फैसला टाल दिया ।
वह अब कल सुबह इस पर फैसला देंगे ।
s-320
test-s320
वह अब कल सुबह इस पर फैसला देंगे ।
पुलिस जयेंद्र सरस्वती को पाँच दिन के रिमांड पर मांग रही है ।
s-321
test-s321
पुलिस जयेंद्र सरस्वती को पाँच दिन के रिमांड पर मांग रही है ।
लेकिन, कोर्ट में पेश शंकराचार्य ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है ।
s-322
test-s322
लेकिन, कोर्ट में पेश शंकराचार्य ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है ।
उन्होंने आशंका जताई कि रिमांड पर दिए जाने पर उनके साथ बदसलूकी हो सकती है ।
s-323
test-s323
उन्होंने आशंका जताई कि रिमांड पर दिए जाने पर उनके साथ बदसलूकी हो सकती है ।
शंकराचार्य के जवाब को टाईप किया गया और उस पर कोर्ट ने उनके अंगूठे के निशान लिए ।
s-324
test-s324
शंकराचार्य के जवाब को टाईप किया गया और उस पर कोर्ट ने उनके अंगूठे के निशान लिए ।
तीन घंटे चली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें स्टूल पर बैठने की इजाज़त दी ।
s-325
test-s325
तीन घंटे चली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें स्टूल पर बैठने की इजाज़त दी ।
सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने शंकराचार्य से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं कह नहीं सकता कि ठीक हूँ ।
s-326
test-s326
सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने शंकराचार्य से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं कह नहीं सकता कि ठीक हूँ ।
इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा, डॉक्टर तो कह रहे हैं कि आपकी स्थिति सामान्य है ।
s-327
test-s327
इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा, डॉक्टर तो कह रहे हैं कि आपकी स्थिति सामान्य है ।
पर शंकराचार्य ने इससे इंकार किया ।
s-328
test-s328
पर शंकराचार्य ने इससे इंकार किया ।
विजयेंद्र सरस्वती ने भी काँची के कोर्ट में आवेदन दाखिल कर शंकराचार्य से मिलने की इजाज़त माँगी है ।
s-329
test-s329
विजयेंद्र सरस्वती ने भी काँची के कोर्ट में आवेदन दाखिल कर शंकराचार्य से मिलने की इजाज़त माँगी है ।
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील जयकुमार ने शंकररमन की ३ सितंबर को हुई हत्या से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दी और कहा कि तथ्यों की जानकारी के लिए शंकराचार्य को पाँच दिन के रिमांड पर दिया जाए ।
s-330
test-s330
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील जयकुमार ने शंकररमन की ३ सितंबर को हुई हत्या से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दी और कहा कि तथ्यों की जानकारी के लिए शंकराचार्य को पाँच दिन के रिमांड पर दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि वह उनसे इस मामले के आरोपियों को दिए गए धन और शंकररमन द्वारा लिखे गए कुछ के बारे में पूछ - ताछ करना चाहते हैं ।
s-331
test-s331
उन्होंने कहा कि वह उनसे इस मामले के आरोपियों को दिए गए धन और शंकररमन द्वारा लिखे गए कुछ के बारे में पूछ - ताछ करना चाहते हैं ।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस रिमांड पर शंकराचार्य को परेशान नहीं किया जाएगा और उन्हें उचित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ।
s-332
test-s332
उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस रिमांड पर शंकराचार्य को परेशान नहीं किया जाएगा और उन्हें उचित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ।
इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील के. एस. दिनकरण ने कहा कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद मजिस्ट्रेट अपने आदेश को नहीं बदल सकते ।
s-333
test-s333
इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील के. एस. दिनकरण ने कहा कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद मजिस्ट्रेट अपने आदेश को नहीं बदल सकते ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी से तब मिलेंगे जब उन्हें बुलाया जाएगा ।
s-334
test-s334
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी से तब मिलेंगे जब उन्हें बुलाया जाएगा ।
झारखंड में यदुनाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे मरांडी ने कहा कि उन्हें अब तक आडवाणी की ओर से कोई बुलावा नहीं आया है ।
s-335
test-s335
झारखंड में यदुनाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे मरांडी ने कहा कि उन्हें अब तक आडवाणी की ओर से कोई बुलावा नहीं आया है ।
इसलिए उन्हें हाईकमान के जवाब का इंतजार है ।
s-336
test-s336
इसलिए उन्हें हाईकमान के जवाब का इंतजार है ।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पार्टी विधायकों, सांसदों, जिलाध्यक्षों, वरिष्ठ पार्टी नेताओं व अन्य पदाधिकारियों को इस समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है ।
s-337
test-s337
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पार्टी विधायकों, सांसदों, जिलाध्यक्षों, वरिष्ठ पार्टी नेताओं व अन्य पदाधिकारियों को इस समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है ।
सूत्रों का कहना है कि पांडेय की नियुक्ति का विरोध कर रहे पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ यह आयोजन शक्ति प्रदर्शन का एक अवसर रहेगा ।
s-338
test-s338
सूत्रों का कहना है कि पांडेय की नियुक्ति का विरोध कर रहे पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ यह आयोजन शक्ति प्रदर्शन का एक अवसर रहेगा ।
सरकार एड्स के मुफ्त इलाज की सुविधा को और अधिक समय के लिए बढ़ा रही है ।
s-339
test-s339
सरकार एड्स के मुफ्त इलाज की सुविधा को और अधिक समय के लिए बढ़ा रही है ।
और इस साल के अंत तक 25 हजार लोगों को इसकी दवा मिलने की उम्मीद है ।
s-340
test-s340
और इस साल के अंत तक 25 हजार लोगों को इसकी दवा मिलने की उम्मीद है ।
नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गिनाइजेशन के डॉ. अजय खेरा ने बताया कि सरकार ने पिछले साल अप्रैल से एड्स के इलाज को भी एचआईवी रोधी अपनी नीति में शामिल कर लिया है ।
s-341
test-s341
नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गिनाइजेशन के डॉ. अजय खेरा ने बताया कि सरकार ने पिछले साल अप्रैल से एड्स के इलाज को भी एचआईवी रोधी अपनी नीति में शामिल कर लिया है ।
यह बात उन्होंने यहाँ देख - भाल से एचआईवी के बचाव पर एक टूलकिट लाँच करते हुए कही ।
s-342
test-s342
यह बात उन्होंने यहाँ देख - भाल से एचआईवी के बचाव पर एक टूलकिट लाँच करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि इस रोग का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2007 के अंत तक 100,000 हो जाएगी ।
s-343
test-s343
उन्होंने कहा कि इस रोग का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2007 के अंत तक 100,000 हो जाएगी ।
इस साल के अंत तक सरकार के सौ एआरटी (एड्स रोधी इलाज) सेंटर हो जाएँगे ।
s-344
test-s344
इस साल के अंत तक सरकार के सौ एआरटी (एड्स रोधी इलाज) सेंटर हो जाएँगे ।
इसके साथ ही हर राज्य में कम से कम एक सेंटर होगा ।
s-345
test-s345
इसके साथ ही हर राज्य में कम से कम एक सेंटर होगा ।
इस माह के अंत तक ही देश में 36 एआरटी सेंटर होंगे ।
s-346
test-s346
इस माह के अंत तक ही देश में 36 एआरटी सेंटर होंगे ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल होने के साथ इंडियन ऑयल कोरपोरेशन (आईओसी) ने हर रोज 80 करोड़ रुपये राजस्व के घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमत 5.6 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.6 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने की माँग की है ।
s-347
test-s347
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल होने के साथ इंडियन ऑयल कोरपोरेशन (आईओसी) ने हर रोज 80 करोड़ रुपये राजस्व के घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमत 5.6 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.6 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने की माँग की है ।
आईओसी अध्यक्ष एस. बेहुरिया ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तर पर क़ायम रहती हैं, तो वर्ष 2006 - 07 के लिए हमारा राजस्व घाटा करीब 30 हजार करोड़ रुपये रहेगा ।
s-348
test-s348
आईओसी अध्यक्ष एस. बेहुरिया ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तर पर क़ायम रहती हैं, तो वर्ष 2006 - 07 के लिए हमारा राजस्व घाटा करीब 30 हजार करोड़ रुपये रहेगा ।
आज यहाँ संवाददाताओं से बात - चीत करते हुए बेहुरिया ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए यह बहुत खराब समय चल रहा है और जल्द ही स्थिति को संभालने के लिए कुछ करने की जरूरत है ।
s-349
test-s349
आज यहाँ संवाददाताओं से बात - चीत करते हुए बेहुरिया ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए यह बहुत खराब समय चल रहा है और जल्द ही स्थिति को संभालने के लिए कुछ करने की जरूरत है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनियों की वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए पिछले साल की ही तरह सरकार कुछ कदम उठा सकती है ।
s-350
test-s350
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनियों की वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए पिछले साल की ही तरह सरकार कुछ कदम उठा सकती है ।
इसके साथ ही रंगराजन समिति की सिफारिशों को भी कुछ हद तक लागू किया जा सकता है ।
s-351
test-s351
इसके साथ ही रंगराजन समिति की सिफारिशों को भी कुछ हद तक लागू किया जा सकता है ।
गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही ऑयल कंपनियों के लिए 11,500 करोड़ रुपये के बौंड भी जारी किए थे ।
s-352
test-s352
गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही ऑयल कंपनियों के लिए 11,500 करोड़ रुपये के बौंड भी जारी किए थे ।
इसी के चलते ऑयल कंपनियाँ अपने घाटे पर काफी हद तक काबू कर पाई थीं ।
s-353
test-s353
इसी के चलते ऑयल कंपनियाँ अपने घाटे पर काफी हद तक काबू कर पाई थीं ।
उन्होंने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम मौजूदा स्तर पर ही बने रहे तो चालू वित्त वर्ष के दौरान पेट्रो उत्पादों की बिक्री पर कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये का नुक़सान उठाना पड़ेगा ।
s-354
test-s354
उन्होंने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम मौजूदा स्तर पर ही बने रहे तो चालू वित्त वर्ष के दौरान पेट्रो उत्पादों की बिक्री पर कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये का नुक़सान उठाना पड़ेगा ।
अकेले अप्रैल माह में इस मद में कंपनी को 2500 करोड़ रुपये का नुक़सान उठाना पड़ सकता है ।
s-355
test-s355
अकेले अप्रैल माह में इस मद में कंपनी को 2500 करोड़ रुपये का नुक़सान उठाना पड़ सकता है ।
गौरतलब है कि ऑयल कंपनियों के नुक़सान की भरपाई के मुद्दे पर विचार - विमर्श करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा अगले हफ्ते वित्त मंत्री पी. चिदंबरम् के साथ मुलाकात करने वाले हैं ।
s-356
test-s356
गौरतलब है कि ऑयल कंपनियों के नुक़सान की भरपाई के मुद्दे पर विचार - विमर्श करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा अगले हफ्ते वित्त मंत्री पी. चिदंबरम् के साथ मुलाकात करने वाले हैं ।
इसके साथ ही रंगराजन समिति की सिफारिशों पर भी सरकार विचार कर रही है ।
s-357
test-s357
इसके साथ ही रंगराजन समिति की सिफारिशों पर भी सरकार विचार कर रही है ।
कुछ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की पहल के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने कश्मीरी पंडितों से पहले दौर की बात की है ।
s-358
test-s358
कुछ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की पहल के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने कश्मीरी पंडितों से पहले दौर की बात की है ।
जम्मू - कश्मीर के कश्मीरी पंडितों और पंजाब और उत्तर पूर्वी राज्यों के हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए मंत्रालय ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ।
s-359
test-s359
जम्मू - कश्मीर के कश्मीरी पंडितों और पंजाब और उत्तर पूर्वी राज्यों के हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए मंत्रालय ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ।
इसके लिए मंत्रालय कश्मीरी पंडितों से लेकर राज्य सरकारों से भी लगातार बातचीत कर रहा है ।
s-360
test-s360
इसके लिए मंत्रालय कश्मीरी पंडितों से लेकर राज्य सरकारों से भी लगातार बातचीत कर रहा है ।
कश्मीरी पंडितों के साथ मंत्रालय की पहले चरण में हुई बैठक में उनसे इस मसले पर राय माँगी गई है ।
s-361
test-s361
कश्मीरी पंडितों के साथ मंत्रालय की पहले चरण में हुई बैठक में उनसे इस मसले पर राय माँगी गई है ।
अंतिम बैठक के बाद कैबिनेट को इस बाबत प्रस्ताव भेजे जाने की संभावना है ।
s-362
test-s362
अंतिम बैठक के बाद कैबिनेट को इस बाबत प्रस्ताव भेजे जाने की संभावना है ।
सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ए. आर. अंतुले ने दो चरणों में हुई बैठक में कश्मीरी पंडितों से उस रिपोर्ट पर चर्चा की जिसमें कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की सिफारिश की गई थी ।
s-363
test-s363
सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ए. आर. अंतुले ने दो चरणों में हुई बैठक में कश्मीरी पंडितों से उस रिपोर्ट पर चर्चा की जिसमें कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की सिफारिश की गई थी ।
सौ पन्नों की इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने तैयार किया था ।
s-364
test-s364
सौ पन्नों की इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने तैयार किया था ।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय मानता है कि देश के पाँच राज्यों जम्मू - कश्मीर, पंजाब, नागालैंडा, मिजोरम तथा मेघालय और केंद्र शासित लक्षद्वीप में हिंदुओं की आबादी तेजी से घट रही है ।
s-365
test-s365
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय मानता है कि देश के पाँच राज्यों जम्मू - कश्मीर, पंजाब, नागालैंडा, मिजोरम तथा मेघालय और केंद्र शासित लक्षद्वीप में हिंदुओं की आबादी तेजी से घट रही है ।
इन राज्यों में हिंदू अल्पसंख्या में आ गए हैं लिहाजा उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाना चाहिए ।
s-366
test-s366
इन राज्यों में हिंदू अल्पसंख्या में आ गए हैं लिहाजा उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाना चाहिए ।
दूसरी तरफ कश्मीर में मुस्लिमों की संख्या ज्यादा होने के चलते वहाँ रहने वाले हिंदू भी अल्पसंख्यक हैं ।
s-367
test-s367
दूसरी तरफ कश्मीर में मुस्लिमों की संख्या ज्यादा होने के चलते वहाँ रहने वाले हिंदू भी अल्पसंख्यक हैं ।
उन्हें भी वही लाभ दिए जाने चाहिए जो अल्पसंख्यकों को दिए जाते हैं ।
s-368
test-s368
उन्हें भी वही लाभ दिए जाने चाहिए जो अल्पसंख्यकों को दिए जाते हैं ।
कश्मीरी पंडितों की आवाज को मंत्रालय के सामने रखने वाले एक नुमाइंदें का कहना है कि हम तो अपने अधिकारों की बात भूल ही गए थे लेकिन मंत्रालय की इस कोशिश से एक बार फिर हमें हमारे वजूद का अहसास हो रहा है ।
s-369
test-s369
कश्मीरी पंडितों की आवाज को मंत्रालय के सामने रखने वाले एक नुमाइंदें का कहना है कि हम तो अपने अधिकारों की बात भूल ही गए थे लेकिन मंत्रालय की इस कोशिश से एक बार फिर हमें हमारे वजूद का अहसास हो रहा है ।
नागालैंड में 90 फीसदी आबादी ईसाई हो चुकी है तथा यहां 7.7 फीसदी ही हिंदू रह गए हैं ।
s-370
test-s370
नागालैंड में 90 फीसदी आबादी ईसाई हो चुकी है तथा यहां 7.7 फीसदी ही हिंदू रह गए हैं ।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रमुख माकपा के राज्य सचिव अनिल बिस्वास की तबियत बिगड़ने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है ।
s-371
test-s371
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रमुख माकपा के राज्य सचिव अनिल बिस्वास की तबियत बिगड़ने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है ।
हेमरेज के बाद बिस्वास की ब्रेन सर्जरी की गई थी लेकिन रविवार को उनके शरीर के बाएँ हिस्से में लकवा मार गया ।
s-372
test-s372
हेमरेज के बाद बिस्वास की ब्रेन सर्जरी की गई थी लेकिन रविवार को उनके शरीर के बाएँ हिस्से में लकवा मार गया ।
६१ वर्षीय बिस्वास की हालत गंभीर बनी हुई है ।
s-373
test-s373
६१ वर्षीय बिस्वास की हालत गंभीर बनी हुई है ।
ऐसे में माकपा को नया चेहरा तलाशना होगा, जो इस वर्ष अप्रैल - मई में पाँच चरणों में होने वाले चुनाव में पार्टी के अभियान का नेतृत्व कर सके ।
s-374
test-s374
ऐसे में माकपा को नया चेहरा तलाशना होगा, जो इस वर्ष अप्रैल - मई में पाँच चरणों में होने वाले चुनाव में पार्टी के अभियान का नेतृत्व कर सके ।
रविवार सुबह पार्टी राज्य समिति की आपात बैठक में बिस्वास की बीमारी से उपजी स्थिति पर विचार - विमर्श किया गया ।
s-375
test-s375
रविवार सुबह पार्टी राज्य समिति की आपात बैठक में बिस्वास की बीमारी से उपजी स्थिति पर विचार - विमर्श किया गया ।
बिश्वास शनिवार रात मालदा में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे ।
s-376
test-s376
बिश्वास शनिवार रात मालदा में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे ।
लेकिन शाम को अपने आवास पर अचानक उनकी हालत बिगड़ गई ।
s-377
test-s377
लेकिन शाम को अपने आवास पर अचानक उनकी हालत बिगड़ गई ।
उन्हें तुरंत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ दिमाग में खून जम जाने के कारण उनकी ब्रेन सर्जरी की गई ।
s-378
test-s378
उन्हें तुरंत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ दिमाग में खून जम जाने के कारण उनकी ब्रेन सर्जरी की गई ।
डॉ. जयंत बसु ने बताया कि बिस्वास के दिमाग के दाएँ हिस्से में खून का एक बड़ा क्लॉट जमा है और उनके शरीर के बाएँ हिस्से में लकवा मार गया है ।
s-379
test-s379
डॉ. जयंत बसु ने बताया कि बिस्वास के दिमाग के दाएँ हिस्से में खून का एक बड़ा क्लॉट जमा है और उनके शरीर के बाएँ हिस्से में लकवा मार गया है ।
बिस्वास की ग़ैर मौजूदगी में माकपा ऐसे नेता की तलाश में जुट गई है, जो राज्य में होने वाले चुनाव में पार्टी के अभिनय का सफल नेतृत्व कर सके ।
s-380
test-s380
बिस्वास की ग़ैर मौजूदगी में माकपा ऐसे नेता की तलाश में जुट गई है, जो राज्य में होने वाले चुनाव में पार्टी के अभिनय का सफल नेतृत्व कर सके ।
रविवार सुबह पार्टी की राज्य इकाई की आपात बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई ।
s-381
test-s381
रविवार सुबह पार्टी की राज्य इकाई की आपात बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई ।
वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु और मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत कई नेता अपने चुनाव संबंधी कार्यक्रमों को स्थगित कर बैठक में शामिल हुए ।
s-382
test-s382
वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु और मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत कई नेता अपने चुनाव संबंधी कार्यक्रमों को स्थगित कर बैठक में शामिल हुए ।
हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिस्वास जल्द स्वस्थ हो जाएंगे ।
s-383
test-s383
हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिस्वास जल्द स्वस्थ हो जाएंगे ।
पार्टी नेता बृंदा करात और सीताराम येचुरी भी बिश्वास के हाल - चाल लेने और स्वास्थ्य का जायज़ा लेने यहाँ पहुँच रहे हैं ।
s-384
test-s384
पार्टी नेता बृंदा करात और सीताराम येचुरी भी बिश्वास के हाल - चाल लेने और स्वास्थ्य का जायज़ा लेने यहाँ पहुँच रहे हैं ।
सिक्ख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग (एसजीजेसी) ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की प्रधान बीबी जागीर कौर को एसजीपीसी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया और अगले पाँच साल तक उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया है ।
s-385
test-s385
सिक्ख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग (एसजीजेसी) ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की प्रधान बीबी जागीर कौर को एसजीपीसी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया और अगले पाँच साल तक उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया है ।
उन पर श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में पार्टी से जुड़े आठ नेताओं व प्रभावशाली लोगों के बच्चों को एनआरआई (नॉन रेजिडेंट इंडियन) कोटे में दाखिला देने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप है ।
s-386
test-s386
उन पर श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में पार्टी से जुड़े आठ नेताओं व प्रभावशाली लोगों के बच्चों को एनआरआई (नॉन रेजिडेंट इंडियन) कोटे में दाखिला देने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप है ।
जागीर कौर इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी ।
s-387
test-s387
जागीर कौर इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी ।
कश्मीर सिंह पट्टी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय आयोग ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसले में याचिका में आरोपी बनाए गए चार अन्य लोगों को बरी कर दिया ।
s-388
test-s388
कश्मीर सिंह पट्टी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय आयोग ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसले में याचिका में आरोपी बनाए गए चार अन्य लोगों को बरी कर दिया ।
आयोग के फैसले पर पट्टी के साथ अजवंत सिंह मान और अमरीक सिंह रंधावा ने हस्ताक्षर किए ।
s-389
test-s389
आयोग के फैसले पर पट्टी के साथ अजवंत सिंह मान और अमरीक सिंह रंधावा ने हस्ताक्षर किए ।
याचिकाकर्ता के वकील सुरिंदर मोहन विरमानी ने बताया कि फैसले के अनुसार बीबी जागीर कौर को २ करोड़ ५५ लाख २३ हजार रुपये पर याचिका दायर किए जाने के समय से एसजीपीसी खाते में पैसे जमा कराने के समय तक ९ प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा ।
s-390
test-s390
याचिकाकर्ता के वकील सुरिंदर मोहन विरमानी ने बताया कि फैसले के अनुसार बीबी जागीर कौर को २ करोड़ ५५ लाख २३ हजार रुपये पर याचिका दायर किए जाने के समय से एसजीपीसी खाते में पैसे जमा कराने के समय तक ९ प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा ।
इसके साथ ही उन्हें एसजीपीसी की सदस्यता और प्रधान के पद से भी हटा दिया गया है ।
s-391
test-s391
इसके साथ ही उन्हें एसजीपीसी की सदस्यता और प्रधान के पद से भी हटा दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि याचिका में श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में वर्ष १९९९ - २०००, २००० - २००१ और २००१ - २००२ में एनआरआई कोटे में हुए दाखिलों को चुनौती दी गई थी ।
s-392
test-s392
उल्लेखनीय है कि याचिका में श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में वर्ष १९९९ - २०००, २००० - २००१ और २००१ - २००२ में एनआरआई कोटे में हुए दाखिलों को चुनौती दी गई थी ।
आयोग ने वर्ष २००१ - २००२ के दाखिले में कोई गड़बड़ी नहीं पाई ।
s-393
test-s393
आयोग ने वर्ष २००१ - २००२ के दाखिले में कोई गड़बड़ी नहीं पाई ।
पहले दो वर्षों में एसजीपीसी के प्रधान पद पर बीबी जागीर कौर काबिज थीं ।
s-394
test-s394
पहले दो वर्षों में एसजीपीसी के प्रधान पद पर बीबी जागीर कौर काबिज थीं ।
उनके कार्यकाल में १९९९ - २००० में एनआरआई कोटे से दाखिला लेने वालों की फीस ७५ हजार डॉलर से घटाकर ५० हजार डॉलर कर दी गई थी ।
s-395
test-s395
उनके कार्यकाल में १९९९ - २००० में एनआरआई कोटे से दाखिला लेने वालों की फीस ७५ हजार डॉलर से घटाकर ५० हजार डॉलर कर दी गई थी ।
इस प्रकार शिरोमणि अकाली दल के तरनतारन से वर्तमान सांसद और राज्य के तत्कालीन पशु - पालन मंत्री डॉ. रतन सिंह अजनाला और एक अन्य को २५ हजार डॉलर की दर से छूट दी गई ।
s-396
test-s396
इस प्रकार शिरोमणि अकाली दल के तरनतारन से वर्तमान सांसद और राज्य के तत्कालीन पशु - पालन मंत्री डॉ. रतन सिंह अजनाला और एक अन्य को २५ हजार डॉलर की दर से छूट दी गई ।
अगले वर्ष २००० - २००१ में छह अन्य अकाली नेताओं के बच्चों को एनआरआई कोटे के तहत दाखिला दिया गया तथा बाद में उनसे सामान्य कोटे की दर से फीस की वसूली की गई ।
s-397
test-s397
अगले वर्ष २००० - २००१ में छह अन्य अकाली नेताओं के बच्चों को एनआरआई कोटे के तहत दाखिला दिया गया तथा बाद में उनसे सामान्य कोटे की दर से फीस की वसूली की गई ।
आयोग के चेयरमैन पट्टी ने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में संचालित एमबीबीएस कोर्सों में दाखिले के दौरान यह सुविधा सिर्फ शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी से जुड़े नेताओं के बच्चों को ही दी गई ।
s-398
test-s398
आयोग के चेयरमैन पट्टी ने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में संचालित एमबीबीएस कोर्सों में दाखिले के दौरान यह सुविधा सिर्फ शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी से जुड़े नेताओं के बच्चों को ही दी गई ।
उन्होंने कहा कि आयोग ने कुछ विद्यार्थियों की फीस न देने पर जो उनके खिलाफ फैसला दिया है, वह सरासर गलत और ग़ैर कानूनी है ।
s-399
test-s399
उन्होंने कहा कि आयोग ने कुछ विद्यार्थियों की फीस न देने पर जो उनके खिलाफ फैसला दिया है, वह सरासर गलत और ग़ैर कानूनी है ।
देश में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने वाले एक करोड़ छात्रों में ८४ लाख का भविष्य अब भी अधर में झूल रहा है ।
s-400
test-s400
देश में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने वाले एक करोड़ छात्रों में ८४ लाख का भविष्य अब भी अधर में झूल रहा है ।
Edit as list • Text view • Dependency trees